आरंभ है या अंत यह तो मुझे पता नहीं,
यह पता ना होने में भी, मेरी कोई ख़ता नही।
संघर्ष की हद ही अक्सर लोगो के लिये दवा बन जाया करती है।।
जो थी कल की घुटन, वही आज की ताज़ा हवा बन जाया करती है।।
सच तो यही हैं कि रास्ते को पार करना ही एक मात्र सही रास्ता है।
क्योंकि मंज़िल भी पास आने वालों के ही पास आया करती है।।
सार- संघर्ष हमारी क्षमताओं को बाहर लाता है और हमें निखरता है। और ऐसा करने वाला तो कोई मित्र ही हो सकता है। ईश्वर ने ऐसा मित्र हम सबको दिया है
Nice lines…!!!
LikeLike