Emotions, Poems

एक सड़क इस मन तक जाती है…….

किसी की आहट से जो थोड़ी चमक जाती है, दूर से पथरीली पर सरल सी नज़र आती है, एक सड़क इस मन तक जाती है ।। मुश्किल नही है इसे पार करना, सीधी सी सड़क है तुम भी सरल रहना । थोड़ी धूप है, थोड़ी छांव भी है, थोड़ा थोड़ा सब सहना। हल्के उतार चढ़ाव… Continue reading एक सड़क इस मन तक जाती है…….