Emotions, Inspirational, Poems

पापा आपके जन्मदिन पर

जीवन की धरा के वो हिमालय थे,

कि बर्फ से जमे सदा, कठिनाइयों की गर्मी पास आने नही दी।तन कर खड़े थे यूँ कि अपनो के सम्मान पर आंच आने नहीं दी।

ऊँचाई पर इतने फिर भी धरती की महक गुम हो जाने नहीं दी।

दिल से बांधकर स्वछंदता दी हमें, कि पथभ्रष्ट की स्थिति आने नहीं दी।

अचानक बिना बताए जाना बहुत अखरता है आज भी, कि अंतिम बार बात हो जाने नहीं दी।

ख़ुशी से अलविदा नहीं कह पाते, इसलिए चुपके से चले गए, आपने अपनो को खुशियां जलाने नहीं दी।

ज़हन के हर तरफ में भरी है आपसे की हुई हर छोटी बड़ी बात, कि मैंने समय को भी आपकी यादें भुलाने नहीं दी।

जीवन के सबक और सीख जो सिखाई आपने, आपके जाने के बाद भी गंवाने नहीं दी।

आप तो सच्चे “मोती” थे हमारी दुनिया के,बस हमें सीप बनाने नहीं दी।

आदरणीय, सदैव स्मरणीय पिता श्री मोती लाल जी शर्मा को समर्पित। ।

7 thoughts on “पापा आपके जन्मदिन पर”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s