सबको नही मिलता जो मिला है आपको, ज़रा कद्र कर लीजिये,
जो दे रहा था वक़्त आपको, उसको तो वक़्त दीजिये।
रुकता नही समय किसी के लिए ,जो अब तक धीरे थे तो गति तेज कीजिये,
जिन्होंने भेजी आपको दिल की मन्नतें, समय निकाल कर उन्हें शुक्रिया तो भेज दीजिए।।
ख़ुशनसीब है आप जो शुक्रिया अदा कर रहे है,
कुछ लोग तो आपको खुश रखने का फ़र्ज़ अदा कर रहे है।।
अपनी इस खुशनसीबी पर ज़रा फ़क्र तो कीजिये ,
और जिनसे मिली है यह फ़क्र करने की वजह,
सोचिये उन्हें और उनका ज़िक्र कीजिये।।
Woww
LikeLiked by 1 person