दिल मे बस जाना आसान है,
पर दिल से निकल कर फिर से बसना आसान नहीं।
नज़रों में चढ़ जाना आसान है,
पर नज़रों से गिर कर फिर से चढ़ना आसान नहीं।
किसी का प्रेम पा लेना आसान है,
पर प्रेम खो कर फिर से पाना आसान नहीं।
कुछ पा कर हँसना आसान है पर,
खोकर हँसना आसान नहीं।
जीवन मिलना आसान हो शायद…
पर जिजीविषा खोकर जीना आसान नहीं…
Lovely thought
LikeLike